10 Years Old Tractor Will Be Able To Run in Haryana|हरियाणा में चल सकेंगे 10 साल पुराने ट्रैक्टर

2022-03-04 11

#Haryana #CM #ManhohrLal #Tractor #NCR #NGT #HaryanaBudgetSession
Haryana के CM Manhohar Lal ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने Diesel और 15 साल पुराने Petrol चालित vehicles पर रोक लगाने संबंधी नीति में Tructor को शामिल न किया जाए, इसके लिए Central government से बातचीत की जाएगी। उन्हें उम्मीद है कि इसका कोई न कोई बीच का रास्ता निकल आएगा। पिछली बार भी हमने NGT से ट्रैक्टर को इस दायरे से बाहर रखवाया था।